स्टाफ नर्स के पति और बेटे पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई आरोप
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात अधीक्षक ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय सिंह ने अलीगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप है कि स्टाफ नर्स के पति और बेटे ने न केवल सरकारी काम में बाधा डाली बल्कि अधीक्षक के साथ अभद्रता भी की। अधीक्षक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें दोनों व्यक्तियों से जान का खतरा है।
पुलिस ने अधीक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।