10 नामजद, 20-25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, विद्युत उपकेंद्र के बाहर लगाया गया था जाम
कन्नौज। जिले के तिर्वा कस्बे में करंट लगने से युवक की मौत के बाद हालात बिगड़ गए। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने तिर्वा विद्युत उपकेंद्र के बाहर जाम लगा दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और हाथापाई की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मामला शांत कराने के प्रयास में जुटी पुलिस पर हमला करने के बाद हालात बेकाबू होते देख तिर्वा पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने 10 लोगों को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक कन्नौज के मुगरा गांव का रहने वाला था। शुक्रवार को करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। इस हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण तिर्वा विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए और जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
इसी दौरान उपद्रवी भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की और पथराव शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने माहौल को काबू में कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।