लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र को बचाने का सबसे बड़ा दायित्व चुनाव आयोग के कंधों पर है।
अखिलेश ने अपने पोस्ट में लिखा कि चुनाव आयोग में सुधार नहीं हो रहे हैं, जबकि इसमें आमूलचूल परिवर्तन की अपरिहार्यता है। उन्होंने कहा कि आयोग को यह नहीं समझना चाहिए कि वह अकेला है। जब चुनाव आयोग सही रास्ते पर चलेगा, तो करोड़ों भारतवासी उसका साथ बनकर रक्षा कवच की तरह खड़े होंगे।
सपा प्रमुख ने आगे लिखा कि चुनाव आयोग का एक सही और साहसिक कदम देश का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि आयोग पर कई प्रकार के अवांछित दबाव हैं, लेकिन इसके बावजूद उसे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए।
अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा बयान, कहा- लोकतंत्र बचाने का दायित्व आयोग के कंधों पर
