फर्रुखाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जटवारा जदीद अंगूरीबाग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चैतन्य राधे कृष्ण की झांकी एवं श्री लक्ष्मी श्री नारायण की झांकी तथा ग्वाल-वाल सखियों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी ने कहा की राधे कृष्ण ही बड़े होकर स्वयंवर के बाद श्री लक्ष्मी श्री नारायण बनते हैं ऐसी स्वर्गीय दुनिया में जहां सुख शांति पवित्रता भरा संसार हो ऐसी दुनिया में भला कौन नहीं जाना चाहेगा उन्होंने सभी से अपील की कैसी सुंदर स्वर्गीय दुनिया में चलने के लिए ज्ञान रूपी माखन खाना है और मुरली कैट की मुरली नहीं ज्ञान की मुरली रोज सुनाई है तब हम 16 कला संपूर्ण संपूर्ण निर्विकार मर्यादा पुरुषोत्तम संपूर्ण अहिंसक श्री कृष्ण जैसे गुणवान बन सकेंगे इस मौके पर संदीप राठौर ने देव प्रजनन कर आरती कर तिलक एवं माला पहनकर श्री कृष्णा का सम्मान किया तथा अपने विचार व्यक्त किया उन्होंने कहा की श्री कृष्ण का जन्म जेल के अंदर हुआ था परंतु यह संसार भी एक जेल है इन बुराइयों ने हम सबको कैद कर रखा है श्री कृष्ण के पास वह दिव्य गुणों की शक्ति है उनकी शक्ति से ही हम जेल रूपी कैद से दूर हो सकते हैं तथा सुरेंद्र पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किया और सुंदर चैतन्य झांकी की सराहना करते हुए कहा कि हमें भी इन देवी देवताओं जैसा मूल्यवान गुणवान बना है संचालन सुवालाल मिश्रा ने किया इस मौके पर डीके शर्मा अजीत मानसिंह सुभाष हुकुम सिंह गंगा सिंह सुदामा रेशमा संतोष माधुरी भीटोली पूनम एकता पुष्पा दीपा प्रिंसी दुर्गा अभिलेश फूलमती तथा दर्जनों बच्चों ने राधा कृष्ण लक्ष्मी नारायण यशोदा मैया द्वारपाल सुदामा आदि के अनेक ड्रामा डांस द्वारा सभी का मन मोह लिया
तीसरी विश्वविद्यालय में सजाई गई भगवान श्री कृष्ण की चेतन झांकी
