गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को नई उड़ान देते हुए रीजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक अस्पताल प्लॉट संख्या 623, गुलहरिया, मेडिकल कॉलेज रोड पर बनाया गया है।
सुबह 17 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। गोरखपुर को यह अस्पताल मिलने से न केवल जिले बल्कि पूरे पूर्वांचल को लाभ मिलेगा।
रीजेंसी हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरणों से लैस इमरजेंसी, आईसीयू, हृदय रोग, कैंसर, नेफ्रोलॉजी और अन्य सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को लखनऊ या दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस हॉस्पिटल के जरिए गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
गोरखपुर को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने किया रीजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन
