शौच के लिए गया था बच्चा, फिसलकर पानी से भरे गड्ढे में गिरा
फर्रुखाबाद,मोहम्मदाबाद।
थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। गांव निवासी किसान विपिन यादव का 10 वर्षीय पुत्र प्रवीण यादव शौच के लिए निकला था। इसी दौरान वह नगला बाग राठौड़ की गौशाला के पीछे बने खनन के गहरे गड्ढे में फिसलकर गिर गया। पानी से भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना शनिवार शाम लगभग 4 बजे की है। प्रवीण अपने रिश्तेदार अखिलेश के बेटे आरजू के साथ शौच के लिए गया था। गड्ढे से पानी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। साथ मौजूद आरजू ने भागकर परिजनों को सूचना दी। परिवारजन तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में कूदकर प्रवीण को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
मृतक प्रवीण प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 3 का छात्र था। उसके परिवार में बड़ा भाई इशू और दो बहनें छवि व लवी हैं। पिता विपिन यादव खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां कुंजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल पुलिस बल के साथ पहुंचे और मदनपुर चौकी इंचार्ज रमेश सिंह ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।