31.6 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

बाढ़ आने से वाहन स्वामियों की जेब पर पड़ रहा डाका, वहां रिपेयरिंग करने वाले मकैनिकों की हुई मौज

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: अमृतपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ (floods) का कहर बना हुआ है। राजेपुर कस्बा में तीन मार्ग पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है।अमृतपुर से राजेपुर आने वालो लोगों को कुठला झील डिप और राजेपुर तिराहा पर दो फिट से ज्यादा पानी से निकलना पड़ता है।जमापुर, निबिया,फर्रुखाबाद जाने वाल मार्ग पर भी तीन फिट पानी है, जोकि बंद है।एक मात्र मार्ग राजेपुर कस्बा बाजार से होकर डबरी से होकर Farrukhabad जाने का है।

कस्बा बाजार में आधा किलोमीटर तक तीन फिट पानी भरा है।इसका असर यह है कि प्रति दिन बड़ी संख्या में बाइक सवारों को दिक्कतें उठानी पड़ रह है।कस्बा बाजार राजेपुर में ऑटो पार्ट, बाइक रिपेयरिंग की 4/5 दुकानें है।सामान्य दिन से डेढ़ गुना बाइक क्लिक प्लेट खराब होने, प्लग वायर शॉर्ट होने, इंजन बंद होने की समस्या से आ रही है।

नबावगंज निवासी शिव किशोर बाइक लेकर आतर जा रहे थे, कस्बा बाजार में बाइक बंद हो गई।जब दुकान पहुंचे तो पता चला कि क्लिच प्लेट खराब हो गई और वायर शॉर्ट हो गया है। स्थानीय दुकानदार गोविंद ने बताया कि ज्यादातर बाइक में क्लिच प्लेट ख़राब, वायर शॉर्ट, बंद होने की समस्या आ रही है।

बाइक रिपेयरिंग करने वाले लिनेश ने बताया कि पानी में बाइक सवार तीसरे या चौथे गियर में अधिक रेस देते है, जिससे इंजन पर जोर पड़ता है, और वह बंद हो जाता है।पानी जाने से प्लग शार्ट हो जाता है।ऐसे बचाव यही है कि अधिक पानी में बाइक नहीं ले जाई जाए, अगर निकलना है तो पहले गियर में मीडियम रेस के साथ आगे बढ़कर निकला जा सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article