ग्रामीणों में दहशत, पुलिस गश्त बढ़ाने की उठी मांग
कायमगंज (फर्रुखाबाद): कंपिल थाना (kampil police station) क्षेत्र के हकीकतपुर गांव में खेत की देखरेख करने गए युवक को गुरुवार देर शाम बदमाशों ने गोली मार (shot) दी। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, हकीकतपुर निवासी भानू प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र खेत पर फसल देखने गए थे। तभी तीन असलहाधारी बदमाशों से आमना-सामना हो गया। हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने तमंचे से फायर झोंक दिया, जिससे गोली भानू प्रताप के हाथ में लग गई और वह खेत में गिर पड़े।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद किसान मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में घायल को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के कई गांवों में संदिग्ध लोग देखे जा रहे हैं। लोगों ने आशंका जताई कि अंधेरा होते ही अराजक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। इससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।