जहानगंज: थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज (Village Karimganj) मे बीती रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। करीमगंज निवासी अकरम (49 वर्ष) देर रात पेशाब के लिए उठे और अचानक छत से नीचे गिर गए। जब परिजनों को घटना का पता चला तो आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट गाड़ी से लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत (died) घोषित कर दिया।
मृतक अकरम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजन शव को घर लेकर आए और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। अकरम की पत्नी शबनम बेगम और उनके पाँच बच्चे सबसे बड़ा बेटा जुबेर खान, बेटियां नेहा खान, निशा खान, अलीशा खान और छोटा बेटा शोएब हैं। परिवार का भरण पोषण अकरम के भाई असलम जो मजदूरी करता है, के सहारे चल रहा था।
मृतक के बच्चों की अभी तक किसी की शादी नहीं हुई है। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। इलाके में इस घटना की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।