कंपिल: क्षेत्र के गांव रुदायन स्टेशन स्थित खम्बा नंबर 182/16 के पास शनिवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव (Dead body) रेलवे ट्रैक (railway track) पर देखा। शव देखकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। शव क्षतविक्षिप्त अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक रात के समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।
फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने और घटना की पूरी जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रातभर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी, सुबह होते ही ट्रैक पर शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई।