– तमाम अंडरपास पानी से भरे
– यातायात और जनजीवन अस्त-व्यस्त
दिल्ली: सुबह से Delhi-NCR समेत उत्तर भारत (North India) के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश (Torrential rain) हो रही है। राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, अंडरपास पानी से भर गए हैं और यातायात पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग पहले ही रेड अलर्ट जारी कर चुका था और पूर्वानुमान के अनुसार ही बारिश का सिलसिला सुबह से लगातार जारी है।
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी हालात बिगड़ गए हैं। जगह-जगह जलभराव से गाड़ियां फंस गई हैं और ट्रैफिक जाम की लंबी कतारें लगी हैं। कई इलाकों में पानी घुटनों तक भर गया है, जिससे लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किलें हो रही हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। चारबाग रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल के बाहर पार्क रोड और विधानसभा भवन के पास जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। प्रशासन ने हालात को देखते हुए लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। राज्य के 58 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का कहर टूटा है। कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई है। कई घर, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए हैं। उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है। धराली गांव में बचाव अभियान बारिश के चलते बाधित हो गया है। राज्य के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूरे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद कम ही है।