– विजन डॉक्यूमेंट 2047’ में पूजा पाल ने मन की पीड़ा रखी
– पूजा पाल ने सदन में एक अलग सियासी संदेश दिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के विशेष सत्र में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की खुले मंच से सराहना की। ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर हो रही मैराथन चर्चा के दौरान पूजा पाल ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने अपने पति को खोया है और सबको मालूम है कि उनकी हत्या किसने की। उन्होंने कहा कि जब कोई उनकी बात नहीं सुन रहा था, तब मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें सुना और न्याय (justice) दिलाया।
पूजा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उन्हें बल्कि प्रयागराज की कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने योगी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश आज मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब कोई अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ने को तैयार नहीं था, तब उन्होंने अकेले आवाज उठाई। लेकिन जब इस लड़ाई में वह थकने लगीं, तब मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया और न्याय दिलाया। पूजा पाल की इस बात पर सदन में समाजवादी पार्टी के कुछ सदस्यों ने हंगामा किया, लेकिन वह अपनी बात पर अडिग रहीं और सरकार के समर्थन में बोलती रहीं।
गौरतलब है कि पूजा पाल के पति और तत्कालीन विधायक राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे अतीक अहमद और उसके गुर्गों का नाम सामने आया था। यह हत्या शादी के सिर्फ 9 दिन बाद हुई थी और इसकी वजह चुनावी रंजिश मानी जाती है। दरअसल, 2004 के उपचुनाव में राजू पाल ने अतीक के भाई अशरफ को हराया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। अब सालों बाद पूजा पाल ने विधानसभा में अपनी पीड़ा और योगी सरकार की कार्रवाई को खुलकर सामने रखा, जिससे सदन में एक अलग ही सियासी संदेश गया।