28.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

तेज बारिश के बाद गिरा विशालकाय पेड़, टला बड़ा हादसा, बाराबंकी में फिर घंटों जाम

Must read

– कई घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता हुआ साफ़

बाराबंकी: जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के कुरौली के पास Barabanki की ओर आने वाले मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय नीम का पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा। बुधवार रात हुई तेज बारिश (heavy rain) के कारण पेड़ जड़ समेत उखड़ गया और सुबह सड़क पर आ गिरा। सौभाग्यवश घटना के वक्त सड़क पर ज्यादा यातायात नहीं था, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। न तो कोई व्यक्ति घायल हुआ और न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ की शाखाओं को काटकर सड़क से हटाया गया। इस दौरान मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा, जिससे स्कूल बसें, एंबुलेंस और आम लोगों के वाहन कई घंटों तक फंसे रहे।

गौरतलब है कि हाल ही में बाराबंकी में एक बस हादसे ने कई जिंदगियां लील ली थीं। ऐसे में सड़क पर गिरा यह पेड़ एक और बड़े हादसे की वजह बन सकता था, लेकिन समय पर कार्रवाई होने से स्थिति पर काबू पा लिया गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में पुराने और झुके हुए पेड़ों से सावधान रहें और किसी भी खतरे की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article