– लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने जारी किया आदेश
– यूपी और दिल्ली में शराब व भांग की बिक्री पर रोक
लखनऊ / दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे राज्य में 15 अगस्त को शराब और भांग की सभी दुकानें (Liquor shops) बंद रहेंगी। जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेशभर की शराब की फुटकर दुकानें, मॉडल शॉप, भांग की दुकानें और बार पूरी तरह बंद रहेंगे। यह निर्णय सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
डीएम ने साफ किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित अनुज्ञापन धारकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।बताते चलें की दोनों राज्यों यूपी और दिल्ली की सरकारें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने जा रही हैं, जिसमें शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक को एक जरूरी कदम माना गया है।
प्रशासन का उद्देश्य शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचाव करना है। इस प्रतिबंध के चलते शराब विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को पहले से ही अपनी योजना तय करने की सलाह दी जा रही है, ताकि 15 व 16 अगस्त को किसी असुविधा से बचा जा सके।
दिल्ली में लगातार दो दिन ठेके रहेंगे बंद
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर्व को लेकर इस सप्ताह लगातार दो दिन, 15 और 16 अगस्त को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि दिल्ली आबकारी नियमों के तहत 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 16 अगस्त (जन्माष्टमी) और 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को सभी प्रकार की शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
इन तिथियों पर राजधानी में स्थित बार, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और खुदरा शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। सरकार ने आदेश के उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी भी दी है।