लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता दारासिंह यादव (Darasingh Yadav) ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “वोट कटवा गैंग का सुपरवाइजर” करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय निषाद मछुआरा समाज के असली मुद्दों को उठाने के बजाय उन्हें भटका रहे हैं और भाजपा के इशारे पर समाज की आवाज को दबा रहे हैं।
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दारासिंह यादव ने कहा कि अगर संजय निषाद में साहस है तो वह यह साबित करें कि फूलन देवी की हत्या किस पार्टी के इशारे पर और किसने कराई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जो खुद को मछुआरा समाज का प्रतिनिधि बताते हैं, वो पाकिस्तान की जेलों में बंद समाज के मछुआरों की आवाज क्यों नहीं उठाते।
दारासिंह यादव ने संजय निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा में मछुआरा समाज के लोगों की पीड़ा को आवाज देने के बजाय उसे दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो नेता अपने समाज की रक्षा करने में विफल है, वो सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहा है और जनता अब इसे भलीभांति समझ चुकी है।