30 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

उत्तर प्रदेश को निवेश हब बनाने के लिए इन्वेस्ट यूपी का उद्योग संघों संग संवाद

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में निवेश को बढ़ावा देने और व्यापारिक वातावरण को और अधिक सरल व अनुकूल बनाने के उद्देश्य से इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) ने बुधवार को प्रमुख उद्योग संघों (major industry associations) के साथ संवाद बैठक आयोजित की। लखनऊ स्थित इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, आईआईए और लघु उद्योग भारती समेत कई उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022, बायो-प्लास्टिक उद्योग नीति 2024 और एफडीआई समेत 33 से अधिक क्षेत्रीय नीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। उद्योग प्रतिनिधियों ने नीतियों में व्यावहारिक संशोधन, अनुमोदन प्रक्रियाओं को सरल बनाने और एमएसएमई को अधिक प्रोत्साहन देने जैसे सुझाव दिए।

इन्वेस्ट यूपी ने बताया कि निवेश मित्र 3.0 प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश प्रक्रिया को और पारदर्शी व आसान बनाया जाएगा। दस्तावेजों की जरूरत लगभग 50% तक कम की जाएगी, जिससे निवेशकों को सुविधा होगी। बैठक में प्राप्त सुझावों को संबंधित विभागों तक भेजा जाएगा ताकि कारोबारी सुगमता और निवेशकों के भरोसे को बढ़ाया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article