कायमगंज/फर्रुखाबाद: बाढ के पानी का रौद्र रूप लगातार जारी है।चारों ओर पूरे इलाके में पानी ही पानी नजर आ रहा है।इस भीषण आपदा में फंसे ग्रामीण क्षेत्र (Rural areas hit by disaster) के लोग बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं। बताया गया कि क्षेत्रीय गांव मोती नगला निवासी पूर्व प्रधान (former Pradhan) भूरे अपने साथी के साथ बाजार से परिवार के लिए राशन सामग्री लेने के लिए पानी में घुसकर पैदल निकल रहे थे।
तभी एका एक उफनाती नदी की बाढ़ के पानी का बहाव काफी तेज होने लगा।गहरे पानी में गिरकर गोता खाकर डूब गए।ग्रामीणों ने काफी जोखिम से प्रयास कर एक साथी को किसी तरह पानी से बाहर निकाल लिया।किन्तु तब तक पूर्व प्रधान धार में बह कर गायब हो चुके थे।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
लगभग 19 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पूर्व प्रधान का कुछ सुराग नहीं लग सका। गुस्साए ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंच कर तहसील का किया घेराव जमकर काटा हंगामा तहसील प्रशासन ने भारी संख्या में भीड़ को देखते पुलिस को दी सूचना कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा व कस्बा चौकी प्रभारी ने भारी दल बल के साथ पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर शांत कराया। और कहा लगातार प्रशासन की तरफ से क्षेत्रीय लेखपाल के साथ लगातार गोता खोर ढूंढने का प्रयास कर रहे है।