25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत

Must read


मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झौआ में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी सतीश (35) पुत्र रामपाल की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत (death) हो गई। जानकारी के अनुसार, सतीश किसी काम से घर से निकले थे और बाढ़ (flood) प्रभावित इलाके की ओर चले गए। वहां पानी का बहाव और गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण वह अचानक गहरे पानी में फंस गए और डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही सुबह करीब 9 बजे चौकी प्रभारी चिलसरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद चौकी प्रभारी ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

सतीश की असमय मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी, छोटे-छोटे बच्चों और बूढ़े माता-पिता को छोड़ गए हैं। गांव के लोग भी इस हादसे से गहरे सदमे में हैं और लगातार परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के पानी के चलते इलाके में लगातार खतरा बना हुआ है और प्रशासन को ऐसे हादसों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article