6 घंटे बाद गन्ने के खेत से सकुशल बरामद
शमसाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुर (Village Pasiyapur) में बुधवार को एक किशोर (Teenager) के अचानक घर से गायब (missing) होने की घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, संत कुमार का 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे घर के बाहर धूम्रपान कर रहा था। इस पर परिजनों ने उसे कड़ी डांट लगा दी। डांट से नाराज होकर आशीष बिना बताए घर से निकल गया और कहीं लापता हो गया।
शुरुआत में परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो उन्होंने घबराकर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज फैजबाग जितेंद्र सिंह तत्काल पुलिस टीम के साथ सक्रिय हो गए और गांव व आस-पास के इलाकों में किशोर की खोजबीन शुरू कर दी।
लगातार तलाश के बाद करीब 6 घंटे बाद रात लगभग 9:30 बजे पुलिस टीम ने आशीष कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि किशोर नाराज होकर पास के गन्ने के खेत में छुपकर बैठा हुआ था। पुलिस ने उसे कुशलपूर्वक बाहर निकालकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।किशोर के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस के प्रति आभार जताया। इस घटना के बाद गांव में यह चर्चा आम रही कि छोटी-सी नाराजगी भी कभी-कभी बड़े हादसे का रूप ले सकती है, इसलिए अभिभावकों को बच्चों से संवाद में संतुलन रखना जरूरी है।