22.7 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Must read

काशीराम कॉलोनी में तीसरी मंजिल पर हुई घटना, मौके पर पहुंची पुलिस

मोहम्मदाबाद: कस्बे के अवंती बाई नगर (Avantibai Nagar) स्थित काशीराम कॉलोनी में बुधवार को एक 23 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, काशीराम कॉलोनी ब्लॉक बी-1 के आवास संख्या बी-95 की तीसरी मंजिल पर रहने वाले रामचरण का बेटा सौरभ कश्यप बुधवार सुबह लगभग 10 बजे कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। जब उसकी बहन राधिका दूध लेकर लौटी और बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से झांककर देखा। अंदर सौरभ धोती और अंगोछे के सहारे छत पर लगे कड़े से लटका हुआ था। यह देख उसकी चीख निकल गई।

चीख सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर सौरभ को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी। लगभग 12:30 बजे कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए।

सूत्रों के मुताबिक, सौरभ के पास एक अज्ञात युवती का आना-जाना था। घटना के दिन भी वह युवती घर आई थी और राधिका के दूध लेने जाने के दौरान मृतक के साथ मौजूद थी। उसके लौटने से पहले युवती वहां से चली गई, जिसके कुछ देर बाद सौरभ ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली।

सौरभ कश्यप मोबाइल सेल्स का काम करता था। उसका भाई शिवा मजदूरी करता है, जबकि पिता रामचरण हलवाई का कार्य करते हैं। मृतक की मां पूनम देवी का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका था। कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article