31.6 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

कर वसूली समीक्षा बैठक में DM ने दिए सख्त निर्देश

Must read

खनन, वाणिज्य कर, स्टाम्प-निबंधन विभाग की वसूली पर जताई नाराज़गी

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ (Collectorate Auditorium, Fatehgarh) में कर वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा में पाया गया कि वाणिज्य कर विभाग की वसूली लक्ष्य से कम है और विभाग प्रदेश में 30वें स्थान पर है। स्टाम्प एवं निबंधन विभाग, आबकारी विभाग और खनन विभाग की वसूली भी संतोषजनक नहीं पाई गई। वहीं परिवहन विभाग ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया और विद्युत विभाग की वसूली भी अच्छी रही।

जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को प्रवर्तन कार्य में सख्ती बरतने और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं निबंधन और खनन विभाग को वसूली बढ़ाने के लिए प्रवर्तन कार्य तेज करने को कहा। साथ ही निर्देश दिया कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड के पैरामीटर चेक करें और उसमें सुधार लाएं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को नशीली दवाओं का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article