31.6 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

स्वतंत्रता से पहले तिरंगे के रंग और स्वच्छता का संगम, तिरंगे के साथ स्वच्छता की शपथ ली।

Must read

– “भारत माता की जय” के नारों के साथ निकाली रैली

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से पहले देशभक्ति और स्वच्छता का एक अनोखा संगम देखने को मिला। “हर घर तिरंगा” (tricolour) और “बंधन स्वच्छता का” अभियानों के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ, लायन एनवायरो लखनऊ और लखनऊ स्वच्छता अभियान ने मिलकर शहर के विभिन्न वार्डों और स्कूलों में कई प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना था, बल्कि स्वच्छता के महत्व को भी -जन तक पहुँचाना था।

अभियान की शुरुआत आरएलबी स्कूल, सेक्टर 14 (जोन-07) से हुई, जहाँ 180 से अधिक छात्रों को कचरा पृथक्करण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली और तिरंगे के महत्व को समझा। इसी तरह राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड (जोन-08) के जे.के. कॉन्वेंट स्कूल में फ्लैग मेकिंग एक्टिविटी के दौरान बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर तिरंगे बनाए, जिससे उनमें देशभक्ति और स्वच्छता दोनों के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागी।

मोतीलाल नेहरू वार्ड (जोन-02) के ब्लूमिंग फ्लावर्स स्कूल में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक तिरंगे झंडे बनाए और स्वच्छ लखनऊ के निर्माण का संकल्प लिया। शहर में तिरंगा रैली का भी आयोजन हुआ—प्रेरणा भवन (जोन-01) से ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के मार्गदर्शन में 500 से अधिक लोगों ने रैली में भाग लिया, जबकि के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम (जोन-01) में मंत्री गिरीश यादव के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने तिरंगे के साथ स्वच्छता की शपथ ली।

सरोजिनी नगर सेकेंड वार्ड (जोन-05) के रेड रोज पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छ और हरित वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया। इसी वार्ड के जे.बी.आर पब्लिक स्कूल में फ्लैग मेकिंग एक्टिविटी के दौरान बच्चों ने तिरंगे के रंगों से सजे झंडे बनाकर स्वच्छता का संदेश फैलाया।

लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज (जोन-01) के छात्र “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ रैली में निकले, जिसमें देशभक्ति का अद्भुत उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। इन सभी आयोजनों में स्कूलों के शिक्षक, नगर निगम के अधिकारी, लायन एनवायरो और लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम के साथ स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। 13 अगस्त को लखनऊ का माहौल तिरंगे के रंग और स्वच्छता के संदेश से सराबोर रहा, जहाँ बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने एक स्वच्छ, सुंदर और गर्व से भरे भारत का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article