स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी कार्यालय में होगा ध्वजारोहण, संगठन विस्तार पर जोर
उरई (जालौन): लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) की मासिक बैठक (Monthly meeting) बुधवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर मंसूरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मज़बूत बनाने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी और युवाओं के हक की लड़ाई लड़ रही है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों की फसल का उचित मूल्य, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार और पिछड़े वर्ग के हक की लड़ाई पार्टी के प्रमुख मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर जनजागरण अभियान चलाकर जनता को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
निर्णय लिया गया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में गणेश दत्त गिरि, नरेंद्र सिंह गौतम, ऋषभ सिंह, रंजना सिंह, जितेंद्र सिंह मुखिया, दीपू परिहार, योगेश कुमार, अजय गोस्वामी, मो. शब्बीर, रोहित कुमार, नसीम अली, दीपेंद्र सिंह कठेरिया,ओमजी गुर्जर, दयाराम सरदार, सुमन, भानू प्रताप कठेरिया बंगरा, नीरज पांचाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।