कायमगंज: जौंरा रोड स्थित मेंहदी शाह बाबा मजार (Mehdi Shah Baba Mazar) के पास बुधवार सुबह एक 50 वर्षीय व्यक्ति का औंधे मुंह शव (Body) नाले में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर गहरे चोटों के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और प्रबल हो गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला।
देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर तस्वीर फैलने के बाद रायपुर गांव के लोग पहुंचे और मृतक की पहचान राशिद पुत्र रंगी खां के रूप में की। राशिद आरा मशीन पर काम करता था और अक्सर कई दिन घर से बाहर रहता था।परिजनों ने आरोप लगाया कि राशिद की बेरहमी से हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।