29.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

भाजपा की समीक्षा बैठक में तिरंगा यात्राओं और ध्वजारोहण की तैयारी

Must read

फर्रुखाबाद: बुधवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित BJP जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की अध्यक्षता में 14 व 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक एवं तिरंगा यात्रा की समीक्षा बैठक (review meeting) संपन्न हुई। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया कल 14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित होगी जिसमें कानपुर के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश राय मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे।

इसके उपरांत पार्टी मुख्यालय से सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौन जुलूस के साथ पैदल मार्च आवास विकास तिराहे पर संपन्न होगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शक्ति केंद्रो पर झंडारोहण कार्यक्रम होंगे एवं जनपद में जहां भी महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित है वहां पर स्वच्छता अभियान एवं माल्यार्पण कार्यक्रम किए जाएंगे। भाजपा जिला मुख्यालय पर भी झंडारोहण का कार्यक्रम होगा। विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभाजन के दौरान उत्पन्न हुए हिंसात्मक विषयों पर चर्चा की जाएगी एवं भारत के विभाजन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों के लिए संयोजक नियुक्त किए गए हैं।

इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला मंत्री अभिषेक बाथम जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपाई युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक बुंदेला विक्रांत तिवारी अंकित गुप्ता अंकित तिवारी अशनील दिवाकर छोटू दुबे जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष विकास पांडे एवं पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article