SI, प्लाटून कमांडर व महिला PAC में होंगे चयन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 4542 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी (Recruitment started) कर दी है। इनमें सब-इंस्पेक्टर (SI) के 4242 पद, प्लाटून कमांडर PAC के 135 पद, और प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के 60 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बदायूं, लखनऊ और गोरखपुर में गठित महिला PAC वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर के पद भी निकाले गए हैं।
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करने की सलाह दी गई है।