चिनहट के नंदपुर सरायशेख इलाके में लाखों का माल ले उड़े चोर
लखनऊ: राजधानी Lucknow के चिनहट थाना क्षेत्र के नंदपुर सरायशेख इलाके में चोरी की वारदात ने पुलिस महकमे को भी चौंका दिया। Mahoba के पुलिस अधीक्षक (SP) के गोपनीय सहायक जाकिर हुसैन के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात और कीमती सामान पार कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इलाके में हड़कंप मच गया है। चिनहट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।