मरम्मत कार्य और बढ़ते वाहन दबाव से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, यात्रियों को भारी परेशानी
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार को ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराती नजर आई। Gautampalli से लेकर Cantt तक मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह ऑफिस व स्कूल टाइम पर शुरू हुआ जाम दोपहर तक जारी रहा, जिससे हजारों यात्रियों को घंटों तक सड़क पर फंसे (traffic jam) रहना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर एक साथ कई जगहों पर सड़क मरम्मत और नालियों की सफाई का कार्य चल रहा है, जिससे वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। ऊपर से पीक आवर में बढ़ते वाहन दबाव ने हालात और बिगाड़ दिए। कई जगह दोपहिया वाहन साइड से निकलने की कोशिश में भी जाम को और बढ़ाते देखे गए।
गौतमपल्ली, विक्रमादित्य मार्ग, लाटूश रोड, और कैंट तक फैले इस जाम में निजी गाड़ियां, ई-रिक्शा, सिटी बसें, ऑटो और मालवाहक वाहन घंटों तक फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस के जवानों को जगह-जगह मोर्चा संभालना पड़ा।
कुछ यात्रियों ने बताया कि मात्र 15-20 मिनट का सफर तय करने में डेढ़ से दो घंटे लग गए। कई ऑफिस जाने वाले कर्मचारी देर से पहुंचे, जबकि स्कूल बसें भी देरी से बच्चों को छोड़ पाईं। ट्रैफिक विभाग के अनुसार, अचानक बढ़े वाहन दबाव और मरम्मत कार्य के चलते यह स्थिति बनी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह सुचारु नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।