30.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

NSUI का चुनाव आयोग घेराव, बैरिकेडिंग तोड़ी, मोदी वोट चोर के लगे नारे

Must read

– प्रदर्शनकारियों को घसीटकर ले गई पुलिस

लखनऊ: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इलेक्शन कमिशन (Election Commission) कार्यालय का घेराव करने के लिए पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी और नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घसीटकर गाड़ियों में बैठाया और ईको गार्डन पार्क ले जाकर छोड़ा।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने कहा कि यह प्रदर्शन संविधान की रक्षा और चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ था। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं और चुनाव आयोग सरकार का कठपुतली बन गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है, लेकिन वे हर बैरियर को तोड़कर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।

कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के सामने राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए वोट चोरी के सबूत पेश किए जाने की भी मांग की। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि लोकतंत्र की आवाज दबाने का प्रयास विफल होगा और वे सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि वे डरने और रुकने वाले नहीं हैं और लगातार संघर्ष जारी रखेंगे, यह लोकतंत्र की हत्या है और जनता भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।

छावनी में तब्दील कर दिया गया इलेक्शन कमिशन ऑफिस

एनएसयूआई ने पहले ही हजरतगंज स्थित चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया था। इस वजह से पुलिस पहले से तैयार थी। सुबह ही इलेक्शन कमिशन ऑफिस को छावनी में तब्दील कर दिया गया। आरआरएफ और पीएसी तैनात कर दी गई। ऑफिस की ओर आने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article