फर्रुखाबाद: Fatehgarh कोतवाली क्षेत्र में दहशत फैल गई, जब बीयर बार (beer bar) के बाहर एक कार पर दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां (deadly attack) चला दीं। घटना धन्सुआ के सामने की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कार में युवक अपने दोस्तों के साथ बैठा था। तभी 6 से ज्यादा बाइकों पर सवार दबंग वहां पहुंचे और अचानक कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी। अंधाधुंध गोलियों की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई। हमलावरों की गोलियां कार की विंडो और बॉडी में लगीं, लेकिन युवक और उसके दोस्त बाल-बाल बच गए। एक गोली सीधे विंडो में धंस गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों में एक की पहचान भोलेपुर होली मैदान निवासी सपा नेता अरुण कटियार के पुत्र आकर्ष के रूप में हुई है, जबकि बाकी हमलावर फरार हो गए। घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। शहर में इस गोलीकांड की चर्चा जोर पकड़ रही है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।