Cytrain App के जरिए पुलिस को सिखाए गए आधुनिक जांच के तरीके
फतेहगढ़: पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) के निर्देशन में साइबर अपराधों (cyber crime) की रोकथाम और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ने किया।
कार्यशाला में साइबर क्राइम थाना और जिले के सभी थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क के कर्मियों को नवीनतम तकनीकी साधनों और तरीकों से परिचित कराया गया। विशेष रूप से Cytrain App के माध्यम से साइबर अपराध की पहचान, शिकायतों के त्वरित निस्तारण और डिजिटल साक्ष्यों के संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षकों ने फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया फ्रॉड, साइबर बुलिंग और डिजिटल पेमेंट फ्रॉड जैसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बदलते स्वरूप के साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस बल का तकनीकी रूप से दक्ष होना अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षित कर्मी इस ज्ञान का उपयोग न केवल जांच में, बल्कि जनता की साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने में भी करेंगे।


