ध्वजारोहण से लेकर सजावट तक, देशभक्ति का रंग चढ़ा
फर्रुखाबाद: 15 अगस्त (Independence Day) को लेकर सरकारी कार्यालयों (government offices) में सजावट और सफाई का काम जोर पकड़ चुका है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण की तैयारियां की जा रही हैं।
पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल चल रही है, जिसमें डीएम और एसपी सलामी लेंगे। मैदान की सफाई और शहीदों के चित्रों की सजावट का काम जारी है। कलेक्ट्रेट और अन्य कार्यालयों में तिरंगे लगाए जा रहे हैं, जिससे माहौल देशभक्ति से सराबोर है।
बाजारों में तिरंगे और सजावटी सामान की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह चरम पर है।