जिलेभर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
फर्रुखाबाद: 15 अगस्त (independence day) को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क मोड (police alert) में आ गया है। एसपी के निर्देशन में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कादरी गेट थाना के कार्यवाहक इंचार्ज चंद्रिका प्रसाद ने बस अड्डे पर संदिग्ध व्यक्तियों और यात्रियों की तलाशी ली व आवश्यक निर्देश दिए।
एसपी के निर्देशानुसार जिले के प्रमुख चौराहों पर दिन-रात चेकिंग की जा रही है। देर रात सीओ सिटी ने अपने दल के साथ नगर का निरीक्षण कर जहां खामियां दिखीं, वहां सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर किसी भी तरह की अनहोनी रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।