32.2 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

हाइटेंशन लाइन के लटकते पोल को लेकर प्रदर्शन के बाद जागा विद्युत विभाग

Must read

नवाबगंज (गोंडा): क्षेत्र विद्युत उप केंद्र रघुराज नगर (Area Electrical Sub Station Raghuraj Nagar) के टिकरी गांव में हाइटेंशन लाइन (high tension line) के लटकते पोल से ग्रामीण दहशत में हैं। शिकायत के बाद निराकरण ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। टिकरी गांव में रेलवे स्टेशन रोड पर कामा टिकरी गांव में हाइटेंशन लाइन का लटकता पोल किसी अनहोनी को दावत दे रहा है। ग्रामीणों ने बीते 03 अगस्त को स्थानीय जेई और 1912 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन करीब एक सप्ताह बाद भी पोल और हाइटेंशन लाइन को विभाग ने ठीक नहीं कराया है।

विभाग की उदासीनता से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की शाम विद्युत विभाग और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। जिससे विभाग के हाथ पांव फूल गये थे।प्रदर्शन करने वालों में अंकित तिवारी, राजा सिंह कोटीया, विश्वनाथ तिवारी, नरायण दत्त, चंचल तिवारी, त्रिभुवन साहू, रामदास, गोली सहित अन्य उपभोक्ता शामिल रहे।

मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीओ और जेई से मिलकर लटकती हाइटेंशन लाइन से जानमाल के खतरे की आशंका जताई। पोल के बगल ही विश्वनाथ तिवारी का मकान है। सोमवार को प्रदर्शन के बाद विद्युत विभाग पोल और हाइटेंशन लाइन ठीक करने में जुट गया था। इस दौरान करीब 18 घंटे तक दर्जनों मजरों की विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। जेई सुरेन्द्र यादव ने बताया की विद्युत पोल को सही करा कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article