ध्वजारोहण के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में होगा घर-घर सम्मान कार्यक्रम
फर्रुखाबाद: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर समाजवादी पार्टी (SP) जिला कार्यालय, लोहिया पुरम् आवास विकास में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ध्वजारोहण करेंगे।
जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यक्रम की जिम्मेदारी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के.के. यादव और जिला महासचिव इलियास मंसूरी को सौंपी गई है। कार्यक्रम में जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों, फ्रंटल अध्यक्षों, विधानसभा एवं नगर अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
सपा के सह प्रवक्ता ने बताया कि ध्वजारोहण के उपरांत जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के.के. यादव के नेतृत्व में जनपद के शहीद जवानों की वीर वधुओं को उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे। इस दौरान जिला महासचिव इलियास मंसूरी और जिला संगठन के अन्य पदाधिकारी भी साथ रहेंगे।