फर्रुखाबाद: Congress के वरिष्ठ नेता Rahul Gandhi द्वारा वोट की चोट में किए गए खुलासे का जन-जन तक प्रचार करने के लिए पार्टी ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन और जागरूकता अभियान का आगाज करते हुए टीवी पर राहुल गांधी के वीडियो का प्रसारण कार्यकर्ताओं को सुनवाया और संदेश के माध्यम से वोट की हो रही कथित चोरी से सभी को अवगत कराने का काम किया।
इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वरुण त्रिपाठी के गुदड़ी स्थित निवास पर बड़ी तादाद में कांग्रेसी जन एकत्रित हुए और वहां बैठकर राहुल गांधी का वीडियो देखा और समझा। सभी कांग्रेस जनों ने श्री गांधी की बात को जन-जन तक पहुंचाने और आने वाले समय में जागरूक हो होकर वोट करने का संदेश राम आम नागरिकों को देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता शुभाशीष तिवारी, वरूण त्रिपाठी,ने कहा कि लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आम वोटर को सावधान रहना होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि बार-बार में जाकर राहुल गांधी के वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।