फर्रुखाबाद: जनपद के कंपिल सिवारा मार्ग पर इस समय बाढ़ (Flood) का पानी पूरी तरह हावी है। तेज बारिश और गंगा के उफान के चलते सड़क के दोनों ओर पानी फैल गया है, जिससे मार्ग पर आवागमन लगभग ठप हो गया है। इस आपदा का सबसे ज्यादा असर गांव मिसतनी (village Mistani) के लोगों पर पड़ रहा है, जहां बाढ़ का पानी घरों के भीतर तक घुस गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है और अब हालात ऐसे हैं कि लोग घरों में बैठने तक से मजबूर हो गए हैं। कई परिवारों ने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है, जबकि दर्जनों परिवार पहले ही गांव छोड़कर ऊंची जगहों की ओर पलायन कर चुके हैं। बाढ़ के पानी में घर, खेत और पशु बाड़े सभी डूब चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि न तो पीने का साफ पानी मिल पा रहा है और न ही भोजन की उचित व्यवस्था है। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक है। स्कूल और पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक स्थल भी पानी में घिर चुके हैं।स्थानीय प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कर राहत सामग्री पहुंचाने की बात कही गई है, लेकिन फिलहाल गांव के लोग अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही जद्दोजहद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल नाव की व्यवस्था, सूखा राशन, पीने का पानी और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की अपील की है।