17.4 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

लगातार बारिश से गन्ना गिरने की समस्या गहराई, अधिकारी ने किसानों से सतर्क रहने की अपील

Must read

फर्रुखाबाद: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश (rain) और तेज हवाओं के कारण जनपद के कई इलाकों में गन्ना किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में जलभराव के चलते गन्ना गिरने (sugarcane falling) की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे गन्ने के वजन में 10.16 प्रतिशत से लेकर 38.71 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है और उसकी गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

जिला गन्ना अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि गन्ना गिरने से उसकी पत्तियों और आंखों में सड़न शुरू हो जाती है, गन्ना टेढ़ा मेढ़ा हो जाता है जिससे कटाई और परिवहन में अतिरिक्त परेशानी आती है। लगातार पानी भरे रहने से उत्पादन में कमी और चीनी की रिकवरी पर भी असर पड़ता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे गन्ना गिरने पर तुरंत बांधाई करें और जिन खेतों में अभी बांधाई नहीं हुई है, वहां यह कार्य शीघ्र पूरा करें, साथ ही समय समय पर खेतों का निरीक्षण करते रहें और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

अधिकारी ने बताया कि इस समय कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना भी बनी हुई है, इसलिए किसान सतर्क रहें और तकनीकी सहायता के लिए विभागीय कंट्रोल रूम से संपर्क करें। इसके लिए तीन नंबर जारी किए गए हैं विभागीय कंट्रोल रूम 7081202532, चीनी मिल रुपापुर 8756331478 और चीनी मिल कायमगंज 8009214017। उन्होंने कहा कि विभाग किसानों की मदद के लिए तैयार है, लेकिन समय रहते सही कदम उठाना ही फसल को नुकसान से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article