जिला अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक सदस्य और पार्टी के प्रथम महानगर अध्यक्ष रहे, साथ ही सदर विधानसभा से कई बार पार्टी प्रत्याशी रहे स्वर्गीय लाल बहादुर शाक्य (Late Lal Bahadur Shakya) की पत्नी (wife) का 93 वर्ष की आयु में बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर शिक्षा जगत और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।
सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव उनके निवास पर पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके अलावा कई अन्य राजनीतिक हस्तियां भी उनके घर पहुंचीं और श्रद्धांजलि अर्पित की।