फर्रुखाबाद: नगर के स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कॉलेज (Swami Ramanand Girls College) में भू जल सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत के विभिन्न प्रतियोगिताएं (Competitions) हुई व तिरंगा रैली (tricolor rally) निकाली गई।
पोस्टर प्रतियोगिता में
बच्चों ने बहुत हश सुंदर सुंदर पोस्टर बनाए और रैली के माध्यम से जन मानस को जागरूकता संदेश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य रीता दुबे ने सभी बच्चों की सराहना की ।साथ ही भू जल सप्ताह प्रभारी श्रीमती फरहाना हाशमी ने बच्चों को पानी बचाने बच्चों को अवगत करवाया। विद्यालय स्टॉफ श्री मति दीपावली, साधना,बबली, नीना,पूनम तिवारी, और कु अनन्या शर्मा ने भी बच्चों को जानकारी दी।सभी टीचर्स व स्टॉफ ने सहयोग दिया।


