26.6 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

अमृतपुर में 205 बाढ़ पीड़ित परिवारों को प्रशासन की राहत

Must read

फर्रुखाबाद: अमृतपुर तहसील (Amritpur Tehsil) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (flood affected) में प्रशासन ने मंगलवार को राहत और संवेदना का संदेश पहुंचाया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने संयुक्त रूप से रामनिवास महाविद्यालय, चित्रकोट गांधी पहुंचकर गांव के 205 बाढ़ प्रभावित परिवारों को निशुल्क राहत सामग्री प्रदान की।

इस राहत सामग्री में आवश्यक खाद्य पदार्थ,और दैनिक जरूरत की वस्तुएं शामिल रहीं, जिससे प्रभावित परिवारों को तात्कालिक संकट से उबरने में मदद मिल सके। वितरण कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी अमृतपुर, तहसील के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासनिक अमला भी सक्रिय रूप से मौजूद रहा।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ खड़ा है। अधिकारियों ने यह भी आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सहायता और आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार की मदद ने न केवल उनके जीवन-यापन में सहारा दिया है, बल्कि मनोबल भी बढ़ाया है। राहत वितरण के साथ-साथ प्रशासन ने बाढ़ के पानी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव और सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूकता भी फैलाई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article