29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

PNB ने सीएसआर पहल के तहत उत्तराखंड में आपदा राहत के लिए ₹1 करोड़ का दिया योगदान

Must read

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक,पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले में धराली एवं हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए उत्तराखंड के Chief Minister Pushkar Singh Dhami को ₹1 करोड़ की सहयोग राशि प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव श्री मनमोहन मैनाली और देहरादून अंचल के अंचल प्रमुख अनुपम भी उपस्थित थे, जिन्होंने संकट के समय में पहाड़ी क्षेत्र के संघर्षरत लोगों के साथ खड़े रहने की बैंक की प्रतिबद्धता दोहराई।

यह निर्णय उत्तराखंड के जनसामान्य के साथ पीएनबी के गहरे संबंधों को दर्शाता है और 5 अगस्त, 2025 को राज्य में हुई मूसलाधार वर्षा तथा जलवायु उथल-पुथल के प्रति हृदय की संवेदना स्वरूप आया है। उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से धराली गांव में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई थी, जिससे स्थानीय समुदायों को अत्यंत परेशानी हुई है। इस आपदा के परिणामस्वरूप जान-माल को बेहद क्षति पहुंची, जिससे परिवार संकट में आ गए और उन्हें तत्काल सहयोग की आवश्यकता थी।

अशोक चंद्र, एमडी एवं सीईओ, पीएनबी ने कहा कि, “हमारी संवेदनाएं उत्तराखंड के उन लोगों के साथ है जो असाधारण साहस और जुझारूपन के साथ इस कठिन समय का सामना कर रहे हैं। दुख और चुनौती के इस क्षण में, पीएनबी संकट से प्रभावित हर परिवार, हर समुदाय और हर व्यक्ति के साथ खड़ा है। हमारा सहयोग केवल वित्तीय सहयोग से कहीं अधिक : एकजुटता और करुणा का एक आत्मिक संकल्प है। हम सब मिलकर उठेंगे, पुनर्निर्माण करेंगे और पहले से कहीं अधिक सशक्त होकर उभरेंगे।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article