27 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को बस ने मारी जोरदार टक्कर, पलटते ही मची चीख-पुकार

Must read

नवाबगंज(गोंडा): अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन (Ayodhya-Gorakhpur four lane) पर लोलपुर फ्लाई ओवर के ढलान पर सोमवार के मध्यान्ह डेढ़ बजे के आसपास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली (tractor trolley) को रोडवेज बस द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर मार दिए जाने के बाद ट्राली और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और कुछ देर के लिए फोरलेन पर जाम लग गया।

ट्राली के नीचे फंसे लोगों को राहगीरों ने बाहर निकाला घटना के सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अभय सिंह और पुलिस कर्मियों ने हादसे में घायल दर्जनों लोगों को अयोध्या के राजा दशरथ मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायलों में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है,। हादसे के बाद मामूली तौर पर चोटिलो में कुछ घर वापस लौट गए और कुछ अयोध्या में घायलों के देखभाल के लिए मेडिकल कालेज चले गए। सभी घायलों को मौके से रवाना किए जाने के बाद पुलिस ने क्रेन के जरिए रोड पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली को उठवाकर किनारे करवाते हुए फोरलेन पर आवागमन सामान्य कराया।

-बस्ती से अयोध्या धाम सरयू स्नान और रामलला का दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

ट्राली पर सवार पच्चीस से अधिक श्रद्धालु जिनमें बच्चे महिलाएं और पुरुष शामिल थे सभी अयोध्या धाम के लिए सुबह ग्यारह बजे के आसपास गांव से निकले थे बस्ती जिले के वाल्टर गंज थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले सभी लोग सरयू स्नान के पश्चात हनुमान गढ़ी और राम मन्दिर का दर्शन करने जा रहे थे हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी और फ्लाई ओवर के ढलान पर बस की स्पीड भी तेज थी जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गई, गनमीत रही की श्रद्धालुओ में कोई भी ट्राली के डाला के नीचे नहीं आया और दुर्धटना एक बड़ा हादसा होने से टल गई।

हादसे में गम्भीर रूप से घायल राम शरण 55 पुत्र छवि लाल के आलावा अन्य घायलो में योगेंद्र 38 और उनकी पत्नी नीलम 35 बेटा विवेक 3 , धर्मेंद्र 35 और उनकी पत्नी पुष्पा देवी 33, मीरा देवी 35 पत्नी राकेश समीक्षा 10 पुत्री राकेश, रामकेश 16 पुत्र रामधनी, सत्येन्द्र 16 पुत्र जिलाजीत के नाम है। अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में घायलों से मुलाकात के बाद थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि सभी घायल का इलाज चल रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article