बेटे ने ननिहाल में पिता को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
नवाबगंज/ गोंडा: हतवा गाँव (Hatwa village) में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार चिंटू पुत्र रघुवर निषाद निवासी ग्राम हतवा रक्षाबंधन के बाद अपनी पत्नी को लाने ससुराल फुटहिया चौराहा जिला बस्ती गए हुए थे। मृतक के पुत्र कुनाल आयु 12 वर्ष ने बताया कि पापा के साथ ननिहाल में मारपीट हुई है। जिसके पिता वहां से आने के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मृतक के तीन बेटे करिया आयु 15 वर्षय, कुनाल वर्ष 12, शिवम 7 वर्ष,और शिवानी 4 वर्ष है। मृतक की पत्नी सुमन बेटी शिवानी को लेकर रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके चली गई थी। पर्व की समाप्ति पर मृतक चिंटू अपनी पत्नी को लाने फुटहिया चौराहा बस्ती गए हुए थे। बिना पत्नी के वहां से वापस आने के बाद चिंटू अपने मडहे पर बल्ली रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि परिजनों ने शव को फंदे से उतार कर रखा था। शव अच्छी तरीके से देखा गया है। कहीं पर चोट के निशान नहीं है।
घटनास्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान संजय दुबे ने मृतक के बच्चों को ढाढस बंधायि है। साथ ही हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया है। चार बच्चों के पिता के फांसी लगा लेने से गांव में हलचल मची हुई है। साथ ही पत्नी के ससुराल ना आने और ससुराल में पति की पिटाई से युवक की आत्महत्या कर लेना चर्चा के विषय बना हुआ है।


