फर्रुखाबाद,कमालगंज: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी के ‘घर-घर तिरंगा’ (Door to door Tiranga) अभियान के आह्वान पर सोमवार को मंडल कमालगंज में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा तपस्वी बाले बाग से शुरू होकर हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री गुरुचरन आज़ाद ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में मंडल अध्यक्ष राजेश राजपूत, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, महामंत्री सदन दुबे, जिला प्रतिनिधि दिलीप श्रीवास्तव, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप कुशवाह, योगेश प्रताप, भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल पालीवाल, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला संयोजक आशीष दुबे, प्रधान सूरज यादव, विवेक शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक मुख्तार हुसैन, जब्बार भाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
यात्रा के समापन पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों से देश के विकास में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।