तेज धारा में कई बाइक सवार गिरे, पुलिस ने पैदल पार कराए ग्रामीण
फर्रुखाबाद,कंपिल: त्योहार की सुबह तक पूरी तरह सुचारू रहे कंपिल-बदायूं मार्ग (Kampil-Badaun road) पर शनिवार दोपहर हालात अचानक बदल गए। राईपुर चिनहटपर के पास पुलिया बाढ़ (flood) के पानी और तेज धारा के दबाव में धंस गई, जिससे सड़क पर तीन गहरे गड्ढे बन गए और दोनों ओर यातायात ठप हो गया।
करीब दोपहर 2 बजे पुलिया पर बाढ़ का पानी बहने और मिट्टी धंसने से खतरा बढ़ गया। पुलिस ने आनन-फानन में पहुंचकर वाहनों को रोक दिया और एक-एक करके सावधानी से निकालना शुरू किया। बावजूद इसके भारी जलभराव और तेज बहाव के कारण कई ग्रामीण और यात्री पैदल ही पानी में उतरकर रास्ता पार करने को मजबूर हो गए। महिलाएं बच्चों को गोद में उठाए, पुरुष व बुजुर्ग कपड़े और सामान हाथ में लिए घुटनों तक पानी में चल रहे थे।
इस दौरान कई बाइक सवार तेज धारा में गिर पड़े, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने खुद बच्चों और बुजुर्गों को तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।
ग्रामीणों के अनुसार, यह मार्ग क्षेत्र की जीवन रेखा है। इसके क्षतिग्रस्त होने से एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट जाएगा और रोजाना यातायात बाधित रहेगा। फिलहाल पुलिस ने यातायात आंशिक रूप से नियंत्रित कर दिया है और जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है।