फर्रुखाबाद: सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन (Retired Employees and Pensioners Association) की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 अगस्त को होने वाले वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 80 साल के व इससे ऊपर आयोग के पेंशनर्स (pensioners) को सम्मानित किया जाएगा। मोहनलाल शुक्ला इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई कि वह पेंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें उसमें हीलाहवाली न करें।
समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया जाता है तो संगठन को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। संस्था के अध्यक्ष विष्णु भगवान कटियार ने कहां के कहा की सेवानिवृत कर्मचारी अनुभव की खान होते हैं उनके अनुभव से ज्ञान लेना चाहिए और उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
बैठक में सदस्यता अभियान को शुरू किए जाने की बात भी कही गई। इस मौके पर रणवीर सिंह यादव सुभाष चंद्र गुप्ता नरेंद्र बहादुर जागेश्वर प्रसाद राजपूत नंदकिशोर आदि।