फर्रुखाबाद: नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने आम नागरिकों को भयभीत कर दिया है। पुलिस (police) की निष्क्रियता के चलते लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है, वहीं कई परिवार रातभर जागकर अपने घरों की सुरक्षा करने को मजबूर हैं।
यद्यपि प्रशासन और सरकार की ओर से “भयमुक्त वातावरण” का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत इसके उलट दिखाई दे रही है। रात के समय चोरों की दस्तक ने नगरवासियों में दहशत का माहौल बना दिया है। कई मोहल्लों में प्रतिदिन चोरी के प्रयास की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं, जिन्हें नागरिक खुद ही खदेड़ते हैं।
बीती रात मोहल्ला समिति में एक वारदात की जानकारी सामने आई। इसके अलावा मोहल्ला बाग रुस्तम, याकूतगंज, बीबीगंज सहित कई क्षेत्रों में आए दिन चोरों की सक्रियता देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात के बाद चोरों का दबाव बढ़ जाता है, जबकि उस समय अधिकांश लोग गहरी नींद में होते हैं।
निवासियों का आरोप है कि रात के समय पुलिस गश्त बेहद कमजोर है, जिसके चलते चोर बेखौफ होकर घूमते हैं और वारदात की योजना बनाते हैं। आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से आधी रात से सुबह 4 बजे तक विशेष गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि किसी भी आपराधिक घटना को रोका जा सके।