34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

संदिग्ध परिस्थिति में 9 वर्षीय बालक का शव फंदे से लटका मिला, इलाके में सनसनी

Must read

कायमगंज (फर्रुखाबाद): कोतवाली कायमगंज (Kotwali Kayamganj) क्षेत्र के बॉर्डर नगला मोहन अलीगंज (Border Nagla Mohan Aliganj) में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मात्र 9 वर्षीय बालक का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि बालक का शव घर की तीसरी मंजिल की छत पर फंदे से लटकता हुआ देखा गया। परिजनों ने तत्काल उसे नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और प्रारंभिक पूछताछ शुरू की। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मृत्यु मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और कई सवाल खड़े कर रहे हैं कि इतने छोटे बच्चे ने खुदकुशी कैसे कर ली या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article