26 C
Lucknow
Wednesday, November 5, 2025

आतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा का आगाज

Must read

– अगस्त क्रांति और काकोरी कांड शताब्दी पर शहीदों को श्रद्धांजलि

लखनऊ: राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच और Jansatta Party of India (जे.पी.आई) ने संयुक्त रूप से अगस्त क्रांति और काकोरी कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शहीदों की स्मृति में हजरतगंज स्थित काकोरी स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जी.पी.ओ. पार्क से शहीद स्मारक, कैसरबाग तक “आतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा” (India Sankalp Yatra begins) निकाली गई।

यात्रा का नेतृत्व करते हुए जे.पी.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि इसका उद्देश्य आतंकवाद के मूल कारणों को पहचानकर जागरूकता फैलाना और भय, भूख, भ्रष्टाचार, शोषण, गरीबी, बेरोज़गारी, आर्थिक विषमता और जातिवाद रूपी आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आतंकवाद उन्मूलन के लिए ठोस रणनीति बनाने की मांग की।

सिंह ने राजनीतिक दलों पर जनता की बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाकर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि जातिगत व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों का पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। कार्यक्रम में एड. संग्राम सिंह, एड. सीमा कुशवाहा, एड. संजय सिंह, एड. कहकशां सिद्दीकी समेत कई नेता, कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, छात्र और नौजवान शामिल हुए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article